Bhabi Ji Ghar Par Hain Vijay Kumar Singh: भाबी जी घर पर हैं (Bhabi Ji Ghar Par Hain) शो का हर कलाकार दमदार है. फिर चाहे बात विभूति नारायण मिश्रा बने आसिफ शेख (Aasif Sheikh) की हो या फिर अंगूरी भाभी शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) की. हर कलाकार एक से बढ़कर एक है जो अपने किरदारों को बखूबी निभा रहा है. यही कारण है कि शो पिछले 6 सालों से टीआरपी में बना है और लोगों के दिलों में भी जगह बना चुका है. वहीं शो का एक किरदार ऐसा भी है जो एनएसडी में पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) जैसे दिग्गज अभिनेता का बैचमेट रह चुका है और वो है शो में बार-बार संस्कारों की दुहाई वाले मास्टर जी और इस किरदार को निभा रहे हैं विजय कुमार सिंह (Vijay Kumar Singh).
एनएसडी से पास आउट हैं विजय कुमार सिंह
भाबी जी घर पर हैं (Bhabi Ji Ghar Par Hain) शो में एक बेहद ही अनूठा और दिलचस्प किरदार है वो है मास्टर जी (Masterji) का. संस्कारों से अलग कुछ भी होने पर मास्टर जी गुस्सा हो जाते हैं और गुस्से में उठा लेते हैं छड़ी. और कर देते हैं सबकी धुलाई. वहीं उनका डायलॉग भी बेहद फेमस है… कुछ भी गड़बड़ होने पर वो हमेशा कहते हैं – ‘संस्कार नाम की चीज है कि नहीं.’ ये डायलॉग काफी फेमस हो चुका है और इसी के साथ फेमस हो चुके हैं इन किरदार को निभाने वाले विजय कुमार सिंह भी. विजय कुमार सिंह गजब के अभिनेता है और एक्टिंग के ये गुर उन्होंने सीखे एनएसडी में लेकिन खास बात ये है कि विजय कुमार उसी बैच के स्टूडेंट थे जिसमे पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) जैसे दिग्गज अभिनेता भी थे.
2004 के बैच में थे विजय कुमार सिंह
एनएसडी के 2004 के बैच में विजय कुमार सिंह थे और इसी बैच का हिस्सा थे पंकज त्रिपाठी जो आज बॉलीवुड में खूब नाम कमा रहे हैं और उनकी गिनती बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं में होने लगी है. पंकज त्रिपाठी मसान, फुकरे, स्त्री, लुका छिपी, सेक्रेड गेम्स और मिर्जापुर वेब सीरीज से नाम कमा चुके हैं.
Source link
from Gknews https://ift.tt/AoGYhVJ
via IFTTT