Vishal Kotian Birthday Special actor did not have money to pay fees an

Read Time:4 Minute, 39 Second


टीवी शो ‘बिग बॉस 15‘ (Bigg Boss 15) से सुर्खियों में आए विशाल कोटियन (Vishal Kotian) का आज 13 फरवरी को जन्मदिन (Vishal Kotian Birthday) है. वे कई टीवी शोज और फिल्मों में काम कर चुके हैं. ‘बिग बॉस 15’ के दौरान उनका नाम काफी विवादों में रहा था. वे एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले एक मॉडल थे. आइए, एक्टर के जन्मदिन (Happy Birthday Vishal Kotian) पर उनके जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातों पर नजर डालें.

विशाल कोटियन मुंबई में पले-बढ़े हैं. उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई फातिमा हाई स्कूल, मुंबई से की थी. फिर, उन्होंने डॉन बॉस्को कॉलेज, माटुंगा से ग्रेजुएशन किया था. विशाल ने मुंबई के नरसी मोंजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स से पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हुई है. विशाल ने अपनी लाइफ में कई चुनौतियों का सामना किया है.

गरीबी में बीता था बचपन
विशाल मुंबई के एक चॉल में रहते थे. वे आर्थिक रूप से कमजोर परिवार में पले-बढ़े थे. एक्टर ने एक बार बताया था, ‘मैंने काफी चुनौतियों का सामना किया है, क्योंकि मैं जहां से ताल्लुक रखता हूं, वहां लोगों के पास पहनने के लिए कपड़े तक नहीं होते थे, अच्छे कपड़े तो भूल जाइए. सौभाग्य से, मेरे मम्मी-पापा ने मुझे एक बहुत अच्छे स्कूल में एडमिशन दिलाया था, क्योंकि उन्हें एहसास था कि अगर मुझे जीवन में कुछ बड़ा करना है तो अच्छी एजुकेशन बहुत जरूरी है.’

विशाल ने बताया कि उनके पास फीस देने तक के पैसे नहीं होते थे. मेरी मां कई दिनों तक खाना ही नहीं खाती थीं. वे जब चावल बनाती थीं तो उसका जो स्टार्च का पानी होता था, वे उसे पीती थीं और हमें चावल खिलाती थीं. मैं वहां से आया हूं.’

विशाल एक्टर बनने से पहले थे एक मॉडल
विशाल कोटियन शुरु में एक मॉडल थे जो बाद में एक्टर बन गए. उन्होंने कई रीजनल फिल्मों और हिंदी टीवी शोज में एक्टिंग की है. टीवी शो ‘अकबर का बल ​​बीरबल’ में विशाल कोटियन ने बीरबल का लीड रोल निभाया था. इस रोल में उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ हुई थी. विशाल ने एक बार बताया था कि उन्होंने एक्टिंग की बकायदा ट्रेनिंग ली थी, क्योंकि वे शुरू में एक मॉडल थे.

फिल्मों और टीवी शोज में कर चुके हैं काम
उन्होंने ‘अकबर का बल बीरबल’ के अलावा कई शोज में काम किया है. वे ‘देवों के देव…महादेव’ जैसे लोकप्रिय शो का भी हिस्सा रहे हैं. इस सीरियल में उन्होंने भगवान हनुमान का रोल निभाया था. वे ‘महाभारत’ में भी हनुमान का रोल प्ले कर चुके हैं. उन्होंने ‘विघ्नहर्ता गणेश’ में रावण का रोल निभाया था. वे ‘द डेडली डिसिपल’ जैसी कुछ फिल्मों में भी काम कर चुके हैं.

विशाल कोटियन हैं काफी बेबाक इंसान
विशाल निपोटिज्म को लेकर अपने बयान की वजह से भी चर्चा में रहे थे. एक्टर का कहना था कि नेपोटिज्म किसी को सुपरस्टार बनने में मदद नहीं करता. अगर ऐसा होता तो अभिषेक बच्चन, ऋतिक रोशन से बड़े सुपरस्टार होते. विशाल एक बेबाक किस्म के इंसान हैं जो अपने विचारों को खुलकर जाहिर करते हैं. विशाल कोटियन सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं हैं. हालांकि, उनके पास काम की कोई कमी नहीं है.

Tags: Actor, Bollywood Birthday





Source link
Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Source



from Gknews https://ift.tt/gXCw79u
via IFTTT

Post a Comment

Previous Post Next Post